PTC News को मिला नया Editor-in-Chief
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 26 July 2025 : पंजाब के मीडिया सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है। Harpreet Singh Sahni को PTC News, PTC Simran और PTC Digital का नया CEO और Editor-in-Chief नियुक्त किया गया है। 20 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले Harpreet, फिलहाल चैनल के Executive Editor और Channel Head के तौर पर काम कर रहे थे।
PTC News की एडिटोरियल और कंटेंट स्ट्रैटेजी में अहम भूमिका निभाने वाले Harpreet अब पूरे नेटवर्क की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके नेतृत्व में चैनल ने लगातार नए benchmarks सेट किए हैं। मीडिया इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक visionary leader के रूप में है।
Punjab की जनता की नब्ज़ को पहचानते हैं Harpreet
Harpreet Singh Sahni को पंजाब के ज़मीनी मुद्दों की गहरी समझ है। वे इन्हें न सिर्फ़ पहचानते हैं, बल्कि उन्हें बड़ी कुशलता से मंच पर लाते भी हैं। इसी वजह से वे पंजाब में एक trusted voice बन चुके हैं।
वह पंजाब का सबसे चर्चित करंट अफेयर्स शो Vichar Taqrar होस्ट करते हैं, जहां वे राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर insightful discussions करते हैं। शो को हर वर्ग के दर्शक पसंद करते हैं।
कम उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
कम उम्र में इतने बड़े मीडिया नेटवर्क की कमान संभालना Harpreet के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने जिस तरह से संवेदनशील मुद्दों को संतुलित और प्रभावी तरीके से उठाया है, उससे दर्शकों का भरोसा भी हासिल किया है।
कई Awards से हो चुके हैं सम्मानित
Harpreet को अब तक कई प्रतिष्ठित awards भी मिल चुके हैं। मीडिया में उनका काम युवाओं के लिए inspiration है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →