तिब्बत: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती
बाबूशाही ब्यूरो
तिब्बत: 11-12 मई 2025
चीन के कब्जे वाले तिब्बत में 11 और 12 मई की रात 2:41 बजे धरती भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 9 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसके कारण झटके काफी तेज महसूस किए गए।
हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के उथले केंद्र की वजह से इसके झटके व्यापक क्षेत्र में महसूस किए गए। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
इससे पहले इन देशों ने झेले भूकंप के झटके
तिब्बत से पहले, शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई थी। हालांकि, किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।
भूकंप के बाद, चिली के अधिकारियों ने मैगलन जलडमरूमध्य के पूरे तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया था।
इसके अतिरिक्त, 1 मई 2025 को पाकिस्तान में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी और इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पहाड़ियों में स्थित था। भूकंप के झटके 30 अप्रैल की रात 9:58 बजे दर्ज किए गए थे, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए थे।
स्थिति पर नज़र:
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य की कोई आवश्यकता नहीं बताई गई है, परंतु स्थानीय प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर रखी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →