जींद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बनकर फर्जी कॉल, एसपी रीडर से काम कराने का बनाया दबाव – मामला दर्ज
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 14 जून 2025
हरियाणा के जींद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनकर एक व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने एसपी कार्यालय के रीडर को फोन कर खुद को अमित शाह बताते हुए एसपी से बात कराने और काम करवाने का दबाव बनाया।
इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसपी रीडर रामनिवास की शिकायत पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी कॉल कर बन गया ‘अमित शाह’
शिकायतकर्ता रामनिवास ने बताया कि वह अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे, तभी उनके सरकारी फोन पर कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को भारत के गृहमंत्री अमित शाह बताया और एसपी से बात कराने व एक जरूरी काम करवाने का दबाव बनाया।
संदेह होने पर जांच में जुटे अधिकारी
रामनिवास को फोन करने वाले की बोलचाल और तरीके पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फोन नंबर की जांच करने पर सामने आया कि वह किसी आम व्यक्ति का है और पूरी कॉल फर्जी थी।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस गंभीर मामले में अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और पहचान छुपाकर प्रभाव बनाने जैसी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस की साइबर टीम भी अब कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की फर्जी कॉल्स पर तुरंत संदेह कर उच्चाधिकारियों को सूचित करें। यह मामला साफ दिखाता है कि अब साइबर ठग बड़ी-बड़ी हस्तियों की आड़ में भी फर्जीवाड़ा करने से नहीं चूक रहे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →