Punjab : आधी रात रेलवे ट्रैक के पास पड़े मिले युवक-युवती के शव, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Babushahi Bureau
15 July 2025 : जालंधर के नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार देर रात एक युवक और एक युवती के शव संदिग्ध हालत में बरामद हुए। इस घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया।
अब तक नहीं हुई पहचान, उम्र 25 से 27 साल के बीच
मौके पर जांच कर रहे जीआरपी थाने के एएसआई तरनजीत सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों की उम्र 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हादसे की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा।
ट्रेन से कटने की आशंका, शव रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर मिले
पुलिस का कहना है कि संभवतः दोनों ट्रेन की चपेट में आए होंगे और झटका लगने के बाद उनके शव रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर जा गिरे।Nशवों की स्थिति और घटनास्थल की बनावट को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है — क्या ये हादसा है, आत्महत्या या किसी साजिश का हिस्सा?
पहचान के लिए 72 घंटे रखा जाएगा शव
फिलहाल दोनों शवों को सिविल अस्पताल जालंधर की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है, ताकि इस दौरान कोई परिजन आकर पहचान कर सके। पुलिस आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज, रेलवे स्टेशन के रिकॉर्ड और लापता व्यक्तियों की शिकायतों को भी खंगाल रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →