ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर नूंह अलर्ट मोड में, इंटरनेट सेवाएं बंद, डीजल केन जब्त – प्रशासन सख्त
बाबूशाही ब्यूरो
नूंह, 13 जुलाई 2025: सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष हुई हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन ने यात्रा को लेकर सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं।
यात्रा को लेकर नूंह पुलिस ने भारी वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही ड्रोन से प्रमुख स्थलों की निगरानी की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने रविवार रात 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है।
गृह विभाग का आदेश – सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने का खतरा
हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिए भड़काऊ संदेश या अफवाहें फैलने की आशंका है, जिससे जिले में तनाव, हिंसा और जनसंपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है। इसी को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट (2G/3G/4G/5G), बल्क SMS (बैंकिंग और रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, वॉयस कॉल, बैंकिंग मैसेज और ब्रॉडबैंड सेवाएं चालू रहेंगी ताकि आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो।
तावडू में डीजल केन जब्ती की बड़ी कार्रवाई
सुरक्षा इंतजामों के बीच तावडू सदर थाना पुलिस ने सोहना रोड स्थित शिकारपुर गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। इस दौरान डीजल से भरी 87 केन, 41 खाली केन, एक पिकअप गाड़ी और नापतौल पैमाना जब्त किया गया। मौके से तीन आरोपियों – पंप मैनेजर जितेंद्र (तावडू), सेल्समेन आमिर (थाना रोजका मेव) और ड्राइवर सूर्य प्रकाश सिंह (अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। संतोषजनक जवाब न देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पंप संचालक का दावा – डीजल टावर जनरेटर के लिए था
पेट्रोल पंप संचालक की ओर से सफाई दी गई है कि डीजल की केनें मोबाइल टावर जनरेटर के लिए भेजी जा रही थीं और वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
2023 की हिंसा के मद्देनज़र प्रशासन सतर्क
गौरतलब है कि 2023 में इसी यात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए थे। उस घटना में 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए और करीब 300 गिरफ्तारियां की गई थीं। इस बार प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता।
प्रशासन द्वारा उठाए गए मुख्य कदम:
जिले के शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश
पेट्रोल पंपों पर खुले में डीजल-पेट्रोल की बिक्री पर रोक
2500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, जिनमें 12 पुलिस कंपनियां और 14 डीएसपी शामिल
रविवार रात 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद
प्रशासन की अपील – अफवाहों से बचें, कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बार की यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन हर मोर्चे पर मुस्तैद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →