Halwara एयरपोर्ट के उद्घाटन की कोई तारीख तय नहीं – Postpone की खबरें निराधार : डॉ. अमर सिंह, MP
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2022 में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर निर्माण दोबारा शुरू करवाया-शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 जुलाई 2025:
फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद और हलवारा व साहनेवाल हवाई अड्डों के लिए सिविल एविएशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. अमर सिंह ने स्पष्ट किया है कि लुधियाना जिले में हलवारा हवाई अड्डे के उद्घाटन या संचालन शुरू करने की कोई तारीख अब तक तय या प्रस्तावित नहीं हुई है। उन्होंने इस बारे में पोस्टपोन की रिपोर्टों पर हैरानी जताते हुए उन्हें पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया।
बाबूशाही नेटवर्क से बातचीत में, डॉ. अमर सिंह ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय ने अब तक हलवारा एयरपोर्ट के संचालन के लिए अंतिम मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में यह दावा कि प्रधानमंत्री 27 जुलाई को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, सच्चाई से कोसों दूर है।
उन्होंने बताया कि लुधियाना से लोक सभा सदस्य राजा अमरिंदर सिंह वड़िंग, जो इस समिति के सह-अध्यक्ष हैं, अगर कोई निर्णय या तारीख तय होती है तो उन्हें भी पहले सूचना दी जाएगी। "अब तक न मेरे पास और न ही वड़िंग के पास इस तरह की कोई सूचना आई है," उन्होंने कहा।
डॉ. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक AAI की ओर से किसी फ्लाइट की मंजूरी नहीं दी गई है और प्रधानमंत्री का कोई वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।
डॉ. अमर सिंह, जो 2018 से इस परियोजना से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, ने दोहराया कि वे हलवारा एयरपोर्ट को शुरू कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल, इसके उद्घाटन या चालू होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
लुधियाना से 32 किलोमीटर दूर, वायुसेना अड्डा हलवारा परिसर, ऐतियाना गांव के पास सैन्य व नागरिक दोनों उपयोगों के लिए विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की भूमिका
-
2022 अंत: मान ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर निर्माण दोबारा शुरू करवाया।
-
सितंबर 2024: शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया।
-
सरकार ने कई बार एनआरआई समुदाय के लिए हलवारा से उड़ानें शुरू करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →