कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा की तैयारियों की अंतिम समीक्षा: डीसी निशांत कुमार यादव ने दिए निर्देश
26–27 जुलाई को होगी परीक्षा, चंडीगढ़ में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 24 जुलाई : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के सफल आयोजन के लिए चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, आईएएस ने आज प्रशासनिक तैयारियों की अंतिम समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।
बैठक में पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी अनुकूल वातावरण बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
परीक्षा का विवरण:
तिथियां: 26 और 27 जुलाई, 2025 (शनिवार व रविवार)
केंद्रों की संख्या: 153
हर बारी में परीक्षार्थी: लगभग 37,000
कुल परीक्षार्थी: 1.5 लाख से अधिक
परीक्षा समय:
सुबह : 10:00 से 11:45 बजे
दोपहर : 3:15 से 5:00 बजे
विशेष व्यवस्थाएं:
350 शटल बसें परीक्षार्थियों को सेक्टर-34 प्रदर्शन ग्राउंड व सेक्टर-17 दशहरा ग्राउंड से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य करेंगी।
39 विशेष ड्यूटी अधिकारी प्रश्न पत्रों की गोपनीयता व सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सभी केंद्रों का सैनिटाइजेशन परीक्षा से एक दिन पहले कराया जाएगा।
हेल्पलाइन व कंट्रोल रूम:
परीक्षार्थियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन 0172-2700025 पर संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा के दौरान एक केंद्रीय कंट्रोल रूम भी लगातार काम करेगा।
उपायुक्त निशांत यादव ने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई और संकेतक बोर्ड जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चंडीगढ़ वासियों से अपील की कि इस राज्य स्तरीय परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करें।
“सीईटी परीक्षा लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी है, इसके सफल और निष्पक्ष संचालन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी,” —
निशांत कुमार यादव, उपायुक्त चंडीगढ़।
परीक्षा के दोनों दिन चंडीगढ़ में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →