CET-2025 परीक्षा के लिए पंचकूला प्रशासन पूरी तरह तैयार;
108 फीडर बसें होंगी तैनात, 11 रूट तय, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 जुलाई
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए पंचकूला जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने वीरवार को लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स, फ्लाइंग स्क्वॉड, केंद्र अधीक्षकों और एचएसएससी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं।
? मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित
डीसी मोनिका गुप्ता ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी ही नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।
? परीक्षा केंद्रों के आसपास लागू रहेगी धारा 163
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 परीक्षा केंद्रों के आसपास लागू रहेगी। साथ ही कोचिंग सेंटर व फोटोस्टेट की दुकानें दोनों दिन बंद रहेंगी।
? बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए फीडर बस सेवा
पंचकूला के सेक्टर-5 बस स्टैंड से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 108 फीडर बसों की व्यवस्था की गई है।
पहली शिफ्ट के लिए बसें
कालका और मोरनी से सुबह 4:00 बजे
पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से 4:30 बजे रवाना होंगी।
दूसरी शिफ्ट के लिए बसें
कालका व मोरनी से 9:00 बजे
पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी से 9:30 बजे चलेंगी।
?️ फीडर बसों के 11 रूट इस प्रकार रहेंगे:
रूट-1:
आंदले पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8
डीसी मॉडल स्कूल, सेक्टर-7
रूट-2:
बीएन स्कूल, सेक्टर-12
सार्थक गर्वमेंट स्कूल, सेक्टर-12A
ब्रीलेंस वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर-12
रूट-3:
भवन विद्यालय, सेक्टर-15
राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-15
न्यू इंडिया स्कूल, सेक्टर-15
रूट-4:
सीएलडीएवी स्कूल, सेक्टर-11
मानव मंगल स्कूल, सेक्टर-11
रूट-5:
दून पब्लिक स्कूल, सेक्टर-21
जीएम संस्कृति स्कूल, सेक्टर-20
दा गुरुकुल स्कूल, सेक्टर-20
रूट-6:
राजकीय हाई स्कूल, सेक्टर-17
सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल, सेक्टर-16
ब्लूबर्ड हाई स्कूल, सेक्टर-16
रूट-7:
जीएम संस्कृति स्कूल, सेक्टर-26
राजकीय पॉलिटेक्निक, सेक्टर-26
डीएवी स्कूल, सेक्टर-25
रूट-8:
राजकीय स्कूल, सेक्टर-6
राजकीय स्कूल, सेक्टर-7
हंसराज पुलिस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6
मोतीराम आर्य स्कूल, सेक्टर-7
रूट-9:
जिनेंद्र पब्लिक स्कूल, सेक्टर-1
सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4
जिनेंद्र गुरुकुल स्कूल, सेक्टर-1
राजकीय पीजी कॉलेज, सेक्टर-1
रूट-10:
शिशु निकेतन, एमडीसी सेक्टर-15
वैली पब्लिक स्कूल, एमडीसी सेक्टर-4
रूट-11:
राजकीय गल्र्स कॉलेज, सेक्टर-14
राजकीय स्कूल, सेक्टर-19
बैठक में डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन का उद्देश्य साफ है — परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →