Himachal Cloud Burst: करसोग-गोहर से लापता आठ लोगों का DNA मैच नहीं, परिजनों का इंतजार हुआ लंबा
मंडी पुलिस के हाथ खाली; परिजन परेशान, थुनाग की रिपोर्ट आना अभी बाकी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 24 जुलाई 2025 : ब्यास की लहरों ने जिन नौ शवों को लौटाया है, उनमें से एक शव का भी डीएनए करसोग और गोहर से लापता हुए आठ लोगों से मैच नहीं हुआ है। हालांकि थुनाग त्रासदी में लापता हुए 19 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल मैचिंग पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।
करसोग और गोहर से लिए गए डीएनए की मैचिंग रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है और इसमें से किसी का भी डीएनए लापता लोगों के परिजनों से मैच नहीं हुआ है। हालांकि थुनाग से लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
मंडी क्षेत्र से त्रासदी के बाद से ही कुल 27 लोग लापता चल रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पखरैर पंचायत के डेजी गांव से ही 11 लोग लापता हैं। थुनाग क्षेत्र के कुल 19 लोग बीते 23 दिनों से लापता हैं और उनकी तलाश के लिए चलाया गया सर्च ऑपेरशन भी फिलहाल बंद हो गया है।
लापता लोगों में थुनाग से चार, झुड़ी से एक, पांडवशिला से दो और लंबाथाच से एक व्यक्ति अभी भी लापता है। पंगलियूर से पांच, परवाड़ा से दो और सरनाली से एक व्यक्ति लापता चल रहा है।
त्रासदी के बाद से ही ब्यास नदी से हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और मंडी पुलिस थानों अधीन कुल नौ शव मिले हैं। इनमें से चार शव महिलाओं के, तीन शव पुरुषों और दो शव बच्चों के हैं। इन्हीं शवों की पहचान के लिए थुनाग, गोहर और करसोग से 27 लापता चल रहे लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं।
थुनाग में कुल 12 लोगों के डीएनए सैंपल टैस्टिंग के लिए फोरेंसिक लैब धर्मशाला और मंडी भेजे गए थे। दोनों ही लैब से मंडी पुलिस को सूचना प्राप्त हो गई है कि नौ शवों की पहचान के लिए गए डीएनए टैस्ट मैचिंग रिपोर्ट करसोग और गोहर से लापता चल रहे आठ लोगों के परिजनों से मैच नहीं हुई है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →