Sikh Panth Breaking : आख़िरकार ज्ञानी रघुबीर सिंह और ज्ञानी सुल्तान सिंह ने जत्थेदार गड़गज्ज को अकाल तख्त के जत्थेदार के रूप में दी मान्यता, भेंट किया सिरोपा
Babushahi Bureau
अमृतसर, 26 जुलाई 2025 : पंथक जगत में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज को श्री दरबार साहिब स्थित आवास पर आमंत्रित करके गुरु की कृपा स्वरूप सिरोपा भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पूर्व कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह ने भी जत्थेदार गड़गज्ज को सिरोपा प्रदान किया। ज्ञानी रघुबीर सिंह ने इस मौके पर कहा कि इतिहास में बाबा बुद्धा जी की सम्माननीय पदवी के समय से लेकर भाई गुरदास जी, जो श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार भी रहे, के समय तक, श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के बीच आपसी तालमेल, सहयोग और सम्मान की परंपरा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि वे जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को हर स्तर पर पूर्ण सहयोग और समर्थन देते रहेंगे, ताकि समूचे पंथक कार्य कौमी एकता की भावना से लगातार चलते रहें। इस मुलाकात के दौरान तीनों सिंह साहिबान के बीच पंथक और धार्मिक सरोकारों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श भी हुआ। जत्थेदार गड़गज्ज ने ज्ञानी रघुबीर सिंह और ज्ञानी सुल्तान सिंह का धन्यवाद किया और इस सम्मान को पंथ के लिए एकजुटता का प्रतीक बताया।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →