Breaking News: पहलगाम हमले पर अब तक की सबसे बड़ी खबर, गृह मंत्री Amit Shah ने संसद में किया ये बड़ा खुलासा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 29 July 2025 : देश की संसद से गृह मंत्री अमित शाह ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या करने वाले गुनहगारों से बदला ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीनों आतंकवादियों को ढूंढकर जहन्नुम पहुंचा दिया है। गृह मंत्री ने फोरेंसिक सबूतों का हवाला देते हुए पुष्टि की कि मारे गए आतंकी ही पहलगाम हमले के असली दोषी थे।
FSL रिपोर्ट ने की पुष्टि, यही थे वो कातिल
विपक्ष द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता का खुलासा किया। उन्होंने बताया, "ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकी सुलेमान, अफगान और जिब्रान मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से मिले कारतूसों को बीती रात चंडीगढ़ भेजा गया, जहां FSL रिपोर्ट तैयार की गई। सभी वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि ये वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चली थीं। जो कारतूस मिले वो भी एम-9 और एके-47 के हैं।"
ऐसे दिया गया 'ऑपरेशन महादेव' को अंजाम
पहलगाम हमले के बाद से ही सेना और खुफिया एजेंसियां लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी थीं। बीते दिन खुफिया जानकारी मिली कि हमलावर जंगल में छिपे हुए हैं। इस इनपुट पर तुरंत एक्शन लेते हुए सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' लॉन्च किया।
1. पहले ड्रोन से आतंकियों की सही लोकेशन और पहचान की गई।
2. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और 4 पैरा यूनिट की टीम ने मुलनार इलाके में आतंकियों को घेर लिया।
3. सुबह 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें भीषण गोलीबारी के बाद तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए।
4. मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का आतंकी सुलेमान शाह भी शामिल है, जो पहलगाम हमले का मुख्य शूटर और मास्टरमाइंड था।
22 अप्रैल का वो काला दिन
गौरतलब है कि इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। उन्होंने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर बेरहमी से 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और सुरक्षाबलों ने गुनहगारों को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसे 'ऑपरेशन महादेव' के तहत पूरा कर लिया गया है।
M
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →