Exclusive Interview : 25 साल की राजनीति में पंजाब के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर सका, बोले राणा गुरजीत सिंह | Watch Video
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 जुलाई 2025 : राजनीति में ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने बाबूशाही के संपादक बलजीत बाली को दिए एक विशेष इंटरव्यू में खुलकर कहा "25 साल की राजनीति में पंजाब के लिए ज़्यादा कुछ नहीं कर सका।"
इस बिना लाग-लपेट वाली बातचीत में राणा गुरजीत सिंह ने अपने जीवन के कई पहलुओं को बेबाक़ी से साझा किया — बचपन में एक मैकेनिकल वर्कशॉप खोलने के सपने से लेकर कृषि क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि, और पंजाब में मक्के की खेती को बढ़ावा देने की उनकी मुहिम तक।
पंजाब के दोआबा इलाके से बातचीत करते हुए — जिसे 'एनआरआई बेल्ट' भी कहा जाता है — उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवार ने विदेश से लौटकर अपने गांव को फिर से बसाया, और कैसे उत्तर प्रदेश में उनके कृषि प्रोजेक्ट्स ने एक सफल उदाहरण पेश किया।
राणा गुरजीत सिंह ने ये भी साझा किया कि किस तरह सार्वजनिक सेवा उनके परिवार की पहचान बनती जा रही है, और उनके बेटे भी राजनीति की राह पर चल पड़े हैं.उनकी सिग्नेचर जैकेट स्टाइल हो या सादा और ज़मीन से जुड़ा जीवन, इस इंटरव्यू में नेता से परे एक ऐसे इंसान की झलक मिलती है जो पिता भी हैं, दादा भी, और एक सुधारवादी सोच वाले जननेता भी।
राजनीति के चेहरे के पीछे का असली इंसान जानिए — पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →