हरियाणा सरकार ने किए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 19 मई 2025:
हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।
1. विजयेंद्र कुमार (IAS, 1995 बैच):
विजयेंद्र कुमार, जो वर्तमान में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, एम्पावरमेंट एंटरप्रेन्योरशिप एंड यूथ डिपार्टमेंट तथा सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत हैं, को अब लोक निर्माण (PW) एवं आर्किटेक्चर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह अतिरिक्त जिम्मेदारी उन्हें अनुराग अग्रवाल (IAS, 1994 बैच) के अवकाश के दौरान दी गई है। इसके अतिरिक्त, उन्हें हरियाणा इनकम एन्हांसमेंट बोर्ड के लिए विशेष कार्य अधिकारी (OSD) और हरियाणा कार्मिक विभाग में भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
2. मोहम्मद शाइनीन (IAS, 2002 बैच):
मोहम्मद शाइनीन, जो वर्तमान में आवास और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव हैं, को अब सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी भी अनुराग अग्रवाल के अवकाश के दौरान दी गई है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार, यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →