**बाघापुराना की अमनदीप कौर सोढ़ी बनीं ब्रैम्पटन सेंटर से सांसद**
**ब्रैम्पटन (बलजिंदर सेखा):** 2025 के कनाडाई फेडरल चुनावों में ब्रैम्पटन सेंटर सीट से लिबरल पार्टी की उम्मीदवार अमनदीप कौर सोढ़ी ने पहली बार चुनावी मैदान में उतरते हुए जबरदस्त मुकाबले में जीत हासिल की है।
अमनदीप कौर सोढ़ी का पारिवारिक संबंध पंजाब के मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना से है। उनकी इस जीत को ना सिर्फ भारतीय समुदाय बल्कि विशेष रूप से पंजाबी समुदाय के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। केके