CGC यूनिवर्सिटी मोहाली में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
देश-विदेश के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों ने लिया भाग
मोहाली, 24 दिसंबर 2025- सी.जी.सी यूनिवर्सिटी मोहाली द्वारा इंटरनेशनल सिम्पोजय़िम ऑन एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। दिल्ली सेक्शन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस अकादमिक सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंटेलिजेंट सिस्टम्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स तथा अगली पीढ़ी की संचार तकनीकों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करना था। विश्वविद्यालय के चांसलर रछपाल सिंह धालीवाल और मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल के संरक्षण में आयोजित इस सम्मेलन में भारत सहित यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण कोरिया, मोरक्को, बांग्लादेश, अमेरिका, सऊदी अरब, मलेशिया और कनाडा से शोध पत्र प्राप्त हुए। मोरक्को की इब्न तोफैल यूनिवर्सिटी और चीमा बॉयलर्स लिमिटेड, पंजाब के सहयोग ने इस सम्मेलन को अकादमिक और औद्योगिक दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाया। शोध की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्राप्त शोध पत्रों में से केवल 32 प्रतिशत शोध पत्रों को ही स्वीकृति दी गई, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय डाटाबेस में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सी.जी.सी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को ऐसा वैश्विक मंच प्रदान करना है, जहां वे नवीनतम तकनीकी विकास के बारे में सीख सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ज्ञान के आदान-प्रदान के साथ-साथ युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करते हैं। सम्मेलन के दौरान देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें डॉ. संग्रापिल्लई लांबोथरण (यू.के.), डॉ. मल्लिपेड़ी राममोहन (दक्षिण कोरिया), डॉ. वाई.वी. पवन कुमार, तथा दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कय्यूम अंसारी शामिल थे। इसके अलावा चीमा बॉयलर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हरजिंदर सिंह चीमा ने औद्योगिक नवाचार पर अपने विचार रखे। तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन पर सम्मेलन चेयर डॉ. प्रदीप रेड्डी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। सम्मेलन का सफल आयोजन जनरल को-चेयर डॉ. विकास दीप सिंह मान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।