आदमपुर और फतेहाबाद में पेयजल परियोजनाओं का होगा स्थलीय निरीक्षण;
हरियाणा विधानसभा की सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी समिति 18 जुलाई को करेगी दौरा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 जुलाई 2025:
हरियाणा विधानसभा की सार्वजनिक स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली एवं लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विषयक समिति 18 जुलाई को आदमपुर और फतेहाबाद क्षेत्र का दौरा करेगी। इस दौरान समिति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेगी।
बैठक 18 जुलाई को सुबह 11 बजे आदमपुर स्थित PWD विश्राम गृह में होगी, जहां विभागीय प्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद समिति फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेगी।
इस समिति की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा कर रहे हैं। समिति में विधायक मोहम्मद इलियास, लक्ष्मण सिंह यादव, नरेश सेलवाल, कपूर सिंह, सतीश फागणा, सतपाल जाम्बा, मोहम्मद इसराइल और चौ. मम्मन खान सदस्य हैं। वहीं विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, बिमला चौधरी और मंजू चौधरी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
सरकारी पत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ अशेम खन्ना और देवेंद्र डाहिया को निरीक्षण व बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग से अपेक्षा की गई है कि वे समिति को परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं।
इस दौरे का उद्देश्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, जमीनी स्तर पर समस्याएं समझना और भविष्य की योजनाओं के लिए सुझाव एकत्र करना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →