Central Sanitation Survey : Himachal: केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला का ठियोग अव्वल, जानिए बाकी शहरों की रैंकिंग
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 17 जुलाई 2025 : केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में प्रदेश में शिमला जिला का ठियोग नगर परिषद अब पहले नंबर पर आंका गया है। इसके अलावा केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में नादौन को दूसरा और शिमला शहर को तीसरा रैंक मिला है।
शिमला जिला का ठियोग शहर प्रदेश के सबसे साफ शहरों की सूची में नंबर वन बन गया है। ठियोग से निकलने वाले कचरे का निपटारा शिमला नगर निगम ही अपने भरयाल कूड़ा संयंत्र में करता है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शामिल ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा।
केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे में शहर के रिहायशी कॉलोनियों और बाजारों में सफाई व्यवस्था का स्तर तो सुधरा है लेकिन घरों से कूड़ा उठाने, गीला सूखा कचरा अलग रखने, कचरे का निपटान करने, पेयजल स्रोतों की सफाई के आधार पर किया गया है। हलांकि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में शिमला शहर एक बार फिर सफाई व्यवस्था के मामले में पिछड़ गया है।
पिछले साल देश में 188वें रैंक पर रहने वाला शिमला इस बार टॉप 300 स्वच्छ शहरों की सूची से भी बाहर हो गया है। 824 स्वच्छ शहरों की सूची में शिमला को 347वां रैंक मिला है। यह अब तक की सबसे कम रैंकिंग है। यही नहीं, 2015 से अब तक हिमाचल का नंबर वन स्वच्छ शहर रहने वाला शिमला इस बार प्रदेश में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →