चंडीगढ़ पुलिस विभाग में तीन इंस्पेक्टरों के तबादले, पीईबी की मंजूरी के बाद आदेश जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 जुलाई 2025
चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय (हेडक्वार्टर) एवं पुलिस एस्टेब्लिशमेंट बोर्ड (PEB) की मंजूरी के बाद पुलिस विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जारी आदेशानुसार, तीन पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। यह फेरबदल जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
तबादलों का विवरण इस प्रकार है:
1. इंस्पेक्टर जसपाल सिंह (No. 321) – वर्तमान में पीसीआर यूनिट में तैनात थे। अब उन्हें इंस्पेक्टर/एडमिन ऑपरेशन्स सेल में नियुक्त किया गया है।
2. इंस्पेक्टर बलदेव कुमार (No. 479) – पहले सिक्योरिटी विंग में कार्यरत थे। अब उन्हें ज्यूडिशियल लॉकअप, जिला अदालत-43 के प्रभारी के पद पर भेजा गया है।
3. लेडी इंस्पेक्टर जसविंदर कौर (No. 599) – जो कि पुलिस लाइंस में तैनात थीं, उन्हें अब इंस्पेक्टर/एडमिन, पीसीआर के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह आदेश मानजीत, आईपीएस, एसपी मुख्यालय द्वारा महानिदेशक पुलिस, चंडीगढ़ के अनुमोदन से जारी किया गया है
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →