PM Modi देने वाले हैं पंजाब को उड़ान की सबसे बड़ी सौगात, 27 जुलाई को खुलेगा नया दरवाज़ा!
Babushahi Bureau
लुधियाना | 18 जुलाई 2025
लंबे इंतज़ार के बाद लुधियाना और पंजाब को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसे लुधियाना और राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।
"दशकों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है"
लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर और आर्किटेक्ट संजय गोयल ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, “यह केवल लुधियाना ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब के लिए गर्व और खुशी की बात है। दशकों से लोग इस एयरपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे, और अब उनका सपना साकार होने जा रहा है।”
"कारोबार और पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान"
संजय गोयल ने भरोसा जताया कि इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को जबरदस्त गति मिलेगी। इससे न सिर्फ निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे और लुधियाना की छवि एक वित्तीय राजधानी के रूप में और मजबूत होगी।
"पंजाब की आर्थिक रीढ़ है लुधियाना"
उन्होंने आगे कहा कि लुधियाना पहले से ही राज्य के बड़े उद्योगपतियों और उद्यमियों का केंद्र है। एयर कनेक्टिविटी बेहतर होने से निर्यात को भी रफ्तार मिलेगी, जिससे निवेशक आकर्षित होंगे और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह हवाई अड्डा सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने की पुष्टि: उद्घाटन 27 जुलाई को
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार को बचत भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान पुष्टि की कि प्रधानमंत्री 27 जुलाई को वर्चुअल मोड से हलवारा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →