139वें दिन भी चला 'युद्ध नशों के विरुद्ध' अभियान : 125 तस्कर गिरफ्तार, 8.6 किलो हेरोइन बरामद
Babushahi Bureau
18 जुलाई 2025 : पंजाब में नशा विरोधी अभियान 'युद्ध नशों के विरुद्ध' को 139 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने 125 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 8.6 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 151 किलो पोस्त की भूसी और ₹11,980 की नशे की कमाई बरामद की।
अब तक 22,533 तस्कर गिरफ्तार
सीएम भगवंत मान के निर्देश पर चल रहे इस राज्यव्यापी अभियान के तहत अब तक कुल 22,533 नशा तस्कर पकड़े जा चुके हैं। शुक्रवार को कार्रवाई पंजाब के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई।
423 ठिकानों पर रेड, 81 FIR दर्ज
विशेष डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 180 पुलिस टीमों ने, जिनमें 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 81 गैज़ेटेड अधिकारी शामिल थे, पूरे प्रदेश में 423 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 81 एफआईआर दर्ज की गईं और 493 संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।
83 लोगों को नशा मुक्ति के लिए तैयार किया गया
पुलिस न केवल गिरफ्तारी कर रही है, बल्कि नशा छुड़वाने की पहल भी कर रही है। शुक्रवार को ही पुलिस ने 83 लोगों को नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए प्रेरित किया।
सरकार की रणनीति: एनफोर्समेंट, डि-एडिक्शन और प्रिवेंशन
सरकार ने नशे के खिलाफ तीन स्तरीय रणनीति अपनाई है — कानूनी कार्रवाई, नशामुक्ति, और रोकथाम। मुख्यमंत्री मान ने सभी कमिश्नरों, डीसी और एसएसपी को साफ निर्देश दिए हैं कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना है।
इस दिशा में निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →