फर्नीचर मार्केट, सेक्टर-53 में अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले प्रशासनिक तैयारी तेज
20 जुलाई को चलाया जाएगा बड़ा अभियान, उपायुक्त निशांत यादव ने की समीक्षा बैठक
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 जुलाई 2025:
चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-53 स्थित फर्नीचर मार्केट में 20 जुलाई (रविवार) को प्रातः 7:00 बजे से प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव (आईएएस) ने की।
बैठक में उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) सहित पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग विभाग तथा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पूर्ण लॉजिस्टिक सहयोग देने के निर्देश दिए।
कानून-व्यवस्था: अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें पुरुष एवं महिला पुलिसबल के साथ क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी शामिल होंगी।
सुरक्षा और आपात सेवाएं: अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों सहित स्टैंडबाय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग मौके पर आपात चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
तकनीकी और सफाई कार्य: इंजीनियरिंग विभाग अभियान के तकनीकी पक्षों को संभालेगा जबकि नगर निगम, अतिक्रमण हटने के बाद कचरा और मलबा साफ करेगा।
उपायुक्त निशांत यादव ने स्पष्ट किया कि यह अभियान कानून के दायरे में जनहित में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता और समर्पण के साथ करने की अपील की।
प्रशासन की इस कड़ी तैयारी से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि अवैध अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान न केवल सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त करने की दिशा में अहम कदम है, बल्कि शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →