भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे पूर्व तहसीलदार मंजीत मलिक गिरफ्तार
रजिस्ट्री क्लर्क पहले ही रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 जुलाई 2025:
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SVB) अम्बाला ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पूर्व तहसीलदार गुहला, जिला कैथल मंजीत मलिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे अभियोग की तफ्तीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने SVB को दी गई शिकायत में बताया था कि उसने चीका (जिला कैथल) की अमर सिटी कॉलोनी में 151 गज का एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम करवाना चाहता था। इसके लिए जब वह तत्कालीन तहसीलदार मंजीत मलिक से मिला, तो उसे प्रदीप कुमार, रजिस्ट्री क्लर्क से मिलने को कहा गया।
प्रदीप कुमार, जो तहसील गुहला में रजिस्ट्री क्लर्क के पद पर कार्यरत था, ने रजिस्ट्री के बदले ₹10,000 की रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने पर SVB अम्बाला की टीम ने कार्रवाई करते हुए 18 फरवरी 2025 को प्रदीप कुमार को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रदीप कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 और भारतीय न्यायक प्रणाली के नए प्रावधान 61(2) BNS के तहत अभियोग संख्या 6 दिनांक 18.2.2025 को दर्ज किया गया था। आरोपी का चालान पहले ही 1 जुलाई 2025 को कैथल की अदालत में पेश किया जा चुका है।
अब, उसी मामले में फरार चल रहे मंजीत मलिक को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। SVB सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →