चंडीगढ़: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को दी जाएगी औपचारिक विदाई, 21 जुलाई को असीम घोष लेंगे शपथ
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 जुलाई 2025 —
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को उनके कार्यकाल की समाप्ति पर 20 जुलाई को औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देंगे। समारोह में सभी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। विदाई कार्यक्रम के उपरांत एक विशेष डिनर का आयोजन किया जाएगा।
राज्यपाल पद की जिम्मेदारी अब असीम घोष संभालेंगे। वह 21 जुलाई को हरियाणा के नए राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ नौकरशाह और गणमान्य लोग शामिल होंगे।
बंडारू दत्तात्रेय ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में सामाजिक समरसता, शिक्षा और जनकल्याण के कार्यों को बढ़ावा दिया। वहीं, असीम घोष के आगमन से राज्य में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →