Himachal Breaking : हिमाचल में इंजीनियरों पर गिरी गाज: 10 अफसर चार्जशीट के दायरे में, ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 18 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के 10 इंजीनियरों पर जल्द ही चार्जशीट की कार्रवाई हो सकती है। इन पर विकास कार्यों में लापरवाही बरतने और ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
राज्य सरकार ने पहले ही विभाग के कुल 90 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, जिनमें से 10 के जवाब असंतोषजनक पाए गए हैं।
सरकार का कहना है कि कई मामलों में ठेकेदारों से पहले कार्य करवा लिए गए और बाद में औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें लाभ पहुंचाया गया। इतना ही नहीं, कई इंजीनियरों पर कमीशन लेने और महीनों तक विकास कार्यों की फाइलें लंबित रखने के आरोप भी लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि अब बिना सरकार की पूर्व अनुमति के कोई भी टेंडर जारी नहीं किया जाएगा। यह कदम फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट कहा है कि विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं घटिया निर्माण कार्य हो रहा है, तो वे विभाग को इसकी शिकायत दें। उन्होंने कहा कि सड़क टारिंग के मामलों में कई बार देखा गया है कि एक साल के भीतर ही सड़कें उखड़ जाती हैं, जो गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करता है।
सरकार ने निर्देश दिए हैं कि घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को भविष्य में कोई काम न दिया जाए और संबंधित इंजीनियर पर भी कार्रवाई की जाए। आपदा जैसी स्थितियों में त्वरित कार्य जरूरी होते हैं, लेकिन कई जगह इस नियम का दुरुपयोग कर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया। अब सरकार ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने जा रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →