हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, IPS मनप्रीत सिंह सूदन को मिली नई जिम्मेदारी
2021 बैच के अधिकारी को पंचकूला DCP ट्रैफिक व क्राइम बनाया गया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 18 जुलाई 2025: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईपीएस और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव के तहत 2021 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी मनप्रीत सिंह सूदन को पंचकूला का DCP (ट्रैफिक एवं क्राइम) नियुक्त किया गया है।
सरकार के इस निर्णय को कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मनप्रीत सिंह सूडान की गिनती अनुशासित और ईमानदार अधिकारियों में होती है। वे पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और अब पंचकूला जैसे संवेदनशील जिले में ट्रैफिक और क्राइम जैसे दो अहम विभागों की कमान उन्हें सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य जिलों में भी पुलिस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →