न्यू ईयर पर जोमैटो-स्विगी की सर्विस हो सकती है ठप, जाने क्या है कारण
नई दिल्ली, 31 दिसंबर, 2025ः 31 दिसंबर को की शाम को जोमैटो, स्विगी और ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म्स को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) ने न्यू ईयर ईव पर हड़ताल बुलाई है।
हड़ताल को महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के क्षेत्रीय संगठनों का भी समर्थन मिला है। यूनियन नेताओं का दावा है कि इस हड़ताल के समर्थन में 1 लाख से ज्यादा डिलीवरी वर्कर्स या तो एप से लॉग-आउट कर लेंगे या बहुत कम काम करेंगे।
डिलीवरी पार्टनर्स और राइडर्स की इस हड़ताल के पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि लंबे समय से चली आ रही कई शिकायतें हैं। यूनियन नेताओं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुख्य कारण ये हैं:
1. सोशल सिक्योरिटी और वेलफेयर फंड का अभाव
2. गिरती हुई कमाई और इंसेंटिव में कटौती
3. खराब वर्किंग कंडीशन और 10-मिनट डिलीवरी का दबाव
4. मनमाने तरीके से आईडी (ID) ब्लॉक करना
5. गिग वर्कर का कानूनी दर्जा
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →