पंजाब विधानसभा में पास हुआ 'स्टेट डिवेलपमेंट टैक्स संशोधन विधेयक
Babushahi Bureau
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के चल रहे सत्र के तीसरे दिन आज सदन में ‘पंजाब स्टेट डिवेलपमेंट टैक्स संशोधन विधेयक’ को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अहम विधेयक को राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सदन में पेश किया।
बिना बहस पारित हुआ विधेयक, सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित
विधेयक पर कोई विरोध या बहस नहीं हुई और इसे सभी सदस्यों की सहमति से मंजूरी मिल गई। विधेयक पारित होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी।
क्या है इस संशोधन विधेयक का उद्देश्य?
हालांकि विधेयक के ब्योरे को सदन में नहीं पढ़ा गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह संशोधन राज्य के कर ढांचे को बेहतर बनाने और राजस्व संग्रह की प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से लाया गया है। इससे सरकार को स्थानीय स्तर पर टैक्स वसूली में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री चीमा का फोकस राजस्व सुधार पर
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बीते कुछ महीनों से राजस्व सुधार, टैक्स कंप्लायंस और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। इस संशोधन को भी इसी दिशा में एक और प्रयास माना जा रहा है।
अगले चरण में और विधेयकों पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा सत्र के आगामी दिनों में सरकार कई और विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र से जुड़े अहम प्रस्ताव शामिल हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →