चंडीगढ़ में जल आपूर्ति घोटाले पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, मेयर की चुप्पी पर उठाए सवाल
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 जुलाई 2025
मनीमाजरा क्षेत्र में 24 घंटे स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये की लागत से शुरू हुई परियोजना अब विवादों के घेरे में है। आम आदमी पार्टी महिला विंग की अध्यक्षा एवं पार्षद प्रेमलता ने इस पूरे मामले को "पानी के नाम पर जनता के साथ धोखा" बताते हुए नगर निगम और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रेमलता ने कहा कि "जहां जनता को 24 घंटे स्वच्छ जल की आपूर्ति का वादा किया गया था, वहां अब उन्हें सुबह और शाम केवल दो-दो घंटे दूषित पानी मिल रहा है।" उन्होंने कहा कि यह केवल एक तकनीकी विफलता नहीं, बल्कि एक बड़ा जल आपूर्ति घोटाला है, जिसमें भाजपा नेताओं ने झूठे प्रचार और उद्घाटन के जरिए जनता को गुमराह किया।
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि “ शाह ने उद्घाटन के मौके पर कहा था कि अब महिलाओं को सुबह उठकर पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन ये वादे सिर्फ जुमले साबित हुए हैं।”
प्रेमलता ने यह भी उजागर किया कि उस समय के मेयर कुलदीप कुमार ने परियोजना की खामियों को देखते हुए उद्घाटन से दूरी बनाए रखी थी। अब जबकि जनता इस फर्जीवाड़े पर सवाल उठा रही है, वर्तमान मेयर की मौन भूमिका भी शक के घेरे में है। उन्होंने कहा, “या तो उन्हें पार्टी हाईकमान की तरफ से चुप रहने का आदेश है या फिर वे स्वयं इस घोटाले में मौखिक रूप से शामिल हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “जब यही सरकार इस प्रोजेक्ट को पास करने वाली है, तो वही अपनी जांच कैसे निष्पक्ष तरीके से करेगी?”
प्रेमलता ने सांसद द्वारा संसद में दिए गए उस बयान को भी “झूठा” करार दिया जिसमें कहा गया कि “चंडीगढ़ में 18 घंटे स्वच्छ जल आपूर्ति हो रही है।” उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने की साजिश बताया।
आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए मांग की है कि इस घोटाले की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
प्रेमलता ने कहा, “डंपिंग ग्राउंड की सफाई हो या घोस्ट कर्मचारियों के नाम पर टेंडर में घोटाले – चंडीगढ़ में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि मेयर अपनी चुप्पी तोड़ें और जनता को जवाब दें।”
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →