बीजेपी की जिप मैंबर रोमा देवी समर्थको सहित कांग्रेस में शामिल
कई सरपंचों ने भी कांग्रेस का दामन थामा, चौधरी बोले सभी को सम्मान मिलेगा
मोरनी,10 सितम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी को मोरनी में बड़ा झटका लगा। जब बीजेपी की जिला परिषद मैंबर रोमा देवी और उनके पति सुरेश राणा के अलावा काफी सरपंच विधायक प्रदीप चौधरी और जिप चेयरमैन सुनील शर्मा की मौजुदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विधायक प्रदीप चौधरी ने विधिवत रूप से इन्हे पार्टी में शामिल किया और कहा कि जो लोग हमसे जुड़ रहे है। उनके सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। चौधरी ने कहा कि बीजेपी को लगातार लोग छोड़ रहे हैं। क्योंकि जनता के साथ बीजेपी के लोग भी परेशान हैं। आने वाले समय में इन्हे और कई बड़े झटके लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। हम सरकार में रह कर जनता के काम करेंगे। इस मौके के बड़ी संख्या में भारी बरसात के बावजूद भारी भीड़ उपस्थित रही।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →