बेअदबी कानून पर एक्शन में आई "AAP" सरकार, पंजाब विधानसभा में सिलेक्ट कमेटी की आज पहली बैठक
Babushah Bureau
चंडीगढ़। पंजाब में बेअदबी के मामलों को लेकर बनाए गए नए कानून पर अब आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने एक्शन तेज़ कर दिया है। सरकार इस कानून को और मजबूती देने और लागू करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है।
इसी कड़ी में आज, 24 जुलाई को पंजाब विधानसभा में गठित सिलेक्ट कमेटी की पहली बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर करेंगे।
सिलेक्ट कमेटी करेगी कानून की समीक्षा और सिफारिशें
इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य बेअदबी कानून की बारीकी से समीक्षा करना और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना है। यह रिपोर्ट आगामी 6 महीनों में पंजाब विधानसभा में पेश की जाएगी। कमेटी इस बात पर विचार करेगी कि किन बिंदुओं पर कानून को और प्रभावशाली बनाया जा सकता है और कैसे इसे ज़मीनी स्तर पर सख्ती से लागू किया जाए।
‘आप’ सरकार दिखा चुकी है सख्त रुख
गौरतलब है कि पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर कई बार तनावपूर्ण हालात बन चुके हैं। बीते वर्षों में हुई घटनाओं के मद्देनज़र आप सरकार ने इस मसले को प्राथमिकता दी है और बार-बार कड़ा कानून लाने की बात कही है।
अब जब सिलेक्ट कमेटी काम शुरू कर रही है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार अब इसे सिर्फ वादे तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि धरातल पर ठोस कार्रवाई करना चाहती है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →