महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से की मुलाकात
हरियाणा की प्रगति, विकास योजनाओं और महिला-बाल कल्याण पर हुई सार्थक चर्चा
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025:
हरियाणा सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें हरियाणा के समग्र विकास और जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई।
मंत्री श्रुति चौधरी ने इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री को हरियाणा में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं और राज्य में महिला एवं बाल कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्य की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों और भविष्य की योजनाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया।
इस मुलाकात को राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहयोग और समन्वय के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →