सिविल डिफेंस एनरोलमेंट और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन, प्रशासक यूटी चंडीगढ़ करेंगे शिरकत
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 10 मई। चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर, सेक्टर-18 में शनिवार को सिविल डिफेंस एनरोलमेंट और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगा, जिसमें नए स्वयंसेवकों का नामांकन और उन्हें सिविल डिफेंस से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों को सक्षम बनाना और सामुदायिक सुरक्षा को मजबूत करना है।
प्रशासक के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और स्थानीय लोगों को भी इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सिविल डिफेंस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →