हरियाणा: 90 विधानसभा सीटों के लिए 1715 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
16 सितंबर तक नामांकन वापस की तारीख
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 सितम्बर 2024--हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर को समाप्त हो गई है, जिसमें 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1715 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और उम्मीदवार 16 सितंबर तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। मतदान 5 अक्टूबर को होगा, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
इस बार राज्य में पांच प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में हैं: कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल, और आम आदमी पार्टी। गठबंधन की बात करें तो जेजेपी ने आजाद समाज पार्टी और इनेलो ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस ने इंडिया अलायंस के तहत एक सीट सीपीआई (एस) को दी है। ये चुनाव हरियाणा की राजनीति में अहम मोड़ साबित हो सकते हैं, क्योंकि सभी पार्टियां और उम्मीदवार पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
चुनाव में प्रमुख बड़े चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं-
विनेश फोगाट (रेसलर)
दीपक हुड्डा (कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान)
सावित्री जिंदल (देश की सबसे अमीर महिला)
आरती राव (केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी)
चंद्रमोहन और भव्य बिश्नोई (पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे और पोते)
अनिरुद्ध चौधरी और श्रुति चौधरी (पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के पोते और पोती)
चिरंजीव राव (रेवाड़ी से लालू यादव के दामाद)
मामन खान (नूंह हिंसा के आरोपी)
नायब सैनी (मुख्यमंत्री)
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री)
अनिल विज (पूर्व गृहमंत्री)
दुष्यंत चौटाला (पूर्व डिप्टी सीएम)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →