हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस है – दीपेन्द्र हुड्डा
· हरियाणा में अब सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म– दीपेन्द्र हुड्डा
· दनादन हो रही फायरिंग, हत्या, फिरौती की वारदातें – दीपेन्द्र हुड्डा
· हर दिन किसी कारोबारी, व्यापारी, दुकानदार से फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ रही – दीपेन्द्र हुड्डा
· राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय, जिनमें कई के विदेशी संपर्कों की बात सामने आई है, तो कई गिरोह जेलों से बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे – दीपेन्द्र हुड्डा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 जुलाई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा में अपराधी बेखौफ और सरकार बेबस है। दनादन हो रही फायरिंग, हत्या, फिरौती की वारदातों से पूरे प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है। हरियाणा अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अपराध रोक पाने में सरकार लाचार है या उसका अपराधियों को खुला संरक्षण मिल रहा है। क्योंकि, अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि जींद में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे और प्राइवेट अस्पताल संचालक डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें बीजेपी नेता के डॉक्टर पुत्र की मौत हो गई है और दो अन्य डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हैं। अकेले जींद में पिछले डेढ़ महीने में हत्या की 17 वारदात हो चुकी है। पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी का ये आलम है कि बदमाशों की धमकी से डरकर 12 जिलों में 300 शराब ठेकों की नीलामी के लिए कोई ठेकेदार ही नहीं आया। इससे साबित होता है कि हरियाणा में अब सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि इसी साल फरवरी में 7 राज्यों के DGP की एक बैठक में हरियाणा STF ने खुलासा किया था कि राज्य में 80 से अधिक संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें कई के विदेशी संपर्कों की बात सामने आई है। ये गैंग दुबई, पाकिस्तान, आर्मेनिया, थाईलैंड, अमेरिका, पुर्तगाल और कनाडा सहित अन्य विदेशी जगहों से आपराधिक गतिविधियां चला रहे हैं। हरियाणा में फल-फूल रहे गिरोह कान्ट्रैक्ट किलिंग, ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, अपहरण, फिरौती, जबरन वसूली, जेलों से संगठित अपराध कारित करने और ऑनलाइन अपराध जैसी खतरनाक गतिविधियों को बेरोकटोक अंजाम दे रहे हैं। कई गिरोह जेलों से बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि इनको सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण हासिल है। यह चिंताजनक स्थिति न केवल प्रदेश की ध्वस्त कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि आंतरिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक में एक महिला की बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात से लोग भयाक्रांत हैं। अपराधियों ने महिला के शव को काटकर केमिकल से बॉडी पार्ट जलाकर उसके टुकड़े फेंक दिए। वहीं, रोहतक के एक होटल कारोबारी से विदेशों में बैठे बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी और पूरे परिवार को मारने की धमकी दी है। कैथल के गाँव बड़सीकरी कलां में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। रतिया में एक युवक को गोली मार दी गई। पानीपत में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्ष की घटना दर्ज हुई है जो पिछले पाँच दिन में बच्चियों के साथ दूसरी ऐसी वारदात है। कल ही प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वो बाल-बाल बचे। प्रदेशवासी भय और आतंक के साए में जीने को मजबूर है, हर दिन किसी कारोबारी, व्यापारी, दुकानदार से फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए कुछ नहीं कर पा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →