Himachal Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में झमाझम के आसार
आज ऊना, कांगड़ा व सिरमौर के लिए भारी बारिश की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 जुलाई 2025 : प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। हालांकि अभी दो-तीन दिनों में कुछ क्षेत्रों में राहत रहने वाली है, लेकिन 29 जुलाई को चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इन जिलों में इस दिन कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 27 जुलाई को तीन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। ऊना, कांगड़ा व सिरमौर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, लेकिन शेष जिलों में बारिश से राहत रहेगी।
वहीं 28 जुलाई की बात करें, तो इस दिन ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर जिला में यलो अलर्ट रहेगा और कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया है। इसमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में इस दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 30 जुलाई के लिए चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में यलो अलर्ट रहेगा। शेष इलाकों में बारिश नहीं होगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →