Chamba Minjar Festival: चम्बा मिंजर मेला आज से; शहर में पहरा कड़ा, 500 से ज्यादा जवान तैनात
ऐतिहासिक मेले को लेकर पुलिस छावनी में बदला चंबा, प्रवेश द्वार और चौगान के चप्पे-चप्पे पर जवान
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा, 27 जुलाई 2025 : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला को लेकर शहर के सुरक्षा घेरे को कड़ा करते हुए तमाम एंट्री प्वाइंट व चौगान में पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। मेला रविवार से शुरू हो रहा है। शनिवार को शहर के तमाम एंट्री प्वाइट पर स्थापित अस्थाई नाकों के बाद ही वाहन को शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई।
इसके साथ ही चौगान के इर्द- गिर्द भी पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती कर गश्त तेज कर दी गई है। शहर में होने वाले हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। मिंजर मेले के दौरान पुलिस विभाग ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए करीब सवा पांच सौ पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की है।
पुलिस ने टीबी वार्ड, हरदासपुरा चौक व सुल्तानपुर के पास शहर के एंट्री प्वाइंट पर अस्थायी नाके लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित की है। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को हरेक वाहन की गहन जांच पडताल के बाद एंट्री देने के निर्देश जारी किए हैं।
शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने भी स्वयं चौगान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस व होमगार्ड के जवानों को डयूटी के दौरान मुस्तैद रहकर हरेक गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। रविवार से चौगान में लोगों की मदद हेतु पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम भी काम करना आरंभ कर देगा।
एसपी चंबा डाक्टर अभिषेक यादव बोले
उधर, एसपी चंबा डा. अभिषेक यादव ने बताया कि मिंजर मेले के मद्देनजर जिला व शहर के सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए पांच सौ के करीब पुलिस व होमगार्ड जवान अपनी सेवाएं देंगे। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →