Himachal Cabinet Meeting: चार दिन लगातार होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, रोज दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठकें अब लगातार चार दिन तक होती रहेंगी। आगामी 28 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
पहली बार लगातार चार दिन मंत्रिमंडल बैठक रखी गई हैं। इनमें कई महत्वपूर्ण फैसले होंगे, जिसमें सबसे प्रमुख राहत पैकेज है। इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र के लिए कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों पर कई निर्णय होंगे।
नई भर्तियों के मसौदे, एचआरटीसी के वित्तीय लाभ, सेब खरीद का समर्थन मूल्य सहित और भी कई अहम निर्णय लिए जाने हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →