BJP ने तरनतारन उपचुनाव के लिए Som Prakash को आब्जर्वर किया नियुक्त
Babushahi Bureau
17 July 2025 : पंजाब में आगामी तरनतारन विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश को इस सीट के लिए पर्यवेक्षक (Observer) नियुक्त किया है। उनका मुख्य कार्य संभावित उम्मीदवारों का आकलन करना और अपनी सिफारिशें राज्य चुनाव समिति को सौंपना होगा। सोम प्रकाश के साथ इस ज़िम्मेदारी में पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों और बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष जय इंदर कौर सहयोग करेंगी।
मैदान पर तैयारी का जिम्मा सुरजीत जयानी के पास
इससे एक दिन पहले, यानी 16 जुलाई को बीजेपी ने पूर्व मंत्री सुरजीत जयानी को तरनतारन उपचुनाव की जमीनी तैयारियों का प्रभारी नियुक्त किया था। उनके साथ के.डी. भंडारी और रवि करण सिंह काहलों को सह-प्रभारी (Co-Incharge) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
BJP की रणनीति साफ – संगठन से लेकर ज़मीन तक मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी
तरनतारन उपचुनाव को बीजेपी गंभीरता से ले रही है। पर्यवेक्षक से लेकर प्रभारी और सह-प्रभारी तक की नियुक्तियां यह संकेत देती हैं कि पार्टी हर स्तर पर मजबूत तैयारी के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →