← GO BACK
BREAKING : 10 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला
Babushahi Bureau
17 July 2025 : एक अहम प्रशासनिक कदम के तहत, चंडीगढ़ पुलिस ने 10 इंस्पेक्टरों और महिला इंस्पेक्टरों के तबादले और पदस्थापन के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं। यह आदेश पुलिस एस्टैब्लिशमेंट बोर्ड (PEB) की मंज़ूरी के बाद जारी किया गया है। आदेश पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), मंजीत (आईपीएस) द्वारा संबंधित सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद जारी किए गए हैं।
← Go Back
←Go Back