Himachal News: हिमाचल के पालमपुर की बहू से डरा पाकिस्तान बना रहा है फेक वीडियो
न्यूज चैनल पर दिखाए पायलट शिवांगी सिंह को गिरफ्तार करने के फेक वीडियो
बाबूशाही ब्यूरो
पालमपुर, 14 मई 2025 :
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब सोशल मीडिया द्वारा कई प्रकार के फेक फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। भारत में बार-बार अशांति फैलाने के मकसद से पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार फेक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना की महिला पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है।
वीडियो में बताया जा रहा है कि शिवांगी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया। तीन दिन तक पाकिस्तान टीवी चैनलों में फाइटर पायलट शिवांगी सिंह को अपनी सीमा में पकड़े जाने और उसे गिरफ्त में लेने के झूठे वीडियो अपनी आवाम को दिखाता रहा। इसी के साथ कहता रहा कि पाकिस्तान ने कैप्टन अभिनव के उपरांत भारत के दूसरे पायलट को अपनी सरहद पर पकड़ा है।
पाकिस्तान का यह झूठ अब बेनकाब हो गया है और राफेल की पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह भारत में हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस तमाम प्रकरण के पाकिस्तान में दर्शाए जा रहे वीडियो पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार को उनके मित्र राजीव शर्मा ने भेजे हैं। वह विदेश में रहते हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि शिवांगी सिंह पालमपुर की बहू हैं। प्रवीण कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के चलते शिवांगी सिंह का खौफ पाकिस्तानी चैनलों में छाया रहा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसे झूठे दावों और फेक वीडियो पर विश्वास न करने की अपील की है। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की बहादुर बेटियों को बदनाम करने की ऐसी साजिशेें हर बार नाकाम होंगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →