Himachal News: हिमाचल में RTO ने रोकी बिना डस्टबिन गाड़ियों की Passing; आदेशों को हल्के में ले रहे ड्राइवर, परिवहन विभाग कसेगा शिकंजा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 01 मई 2025 :हिमाचल प्रदेश में बिना डस्टबिन के वाहनों की पासिंग परिवहन विभाग ने रोक दी है। ऐसे सैकड़ों वाहनों की पासिंग बुधवार को रोक दी गई और हिदायत दी गई कि वह कार बिन लगाकर आएं तभी गाड़ी पास होगी।
बुधवार को परिवहन विभाग के आरटीओ ने पूरे प्रदेश में मुहिम चलाई, जिसमें वाहन मालिकों, वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभी फिलहाल इनके चालान नहीं किए गए हैं क्योंकि लोगों में जागरूकता लाने के लिए कदम उठाया जा रहा है, जिसके बाद फिर चालान का दौर शुरू होगा।
राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवसायिक वाहनों में कार बिन (कूड़ेदान) रखना अनिवार्य कर दिया है। व्यवसायिक वाहन चाहे एचआरटीसी की बस ही क्यों न हो सभी में यह नियम लागू होगा। बुधवार को पहले दिन प्रदेश भर में पासिंग के लिए आए वाहनों के चालान तो नहीं काटे गए उन्हें केवल हिदायत दी गई। नियम के बारे में बताया गया।
सड़कों पर फेंक रहे कचरा
हिमाचल में हर साल डेढ़ करोड़ से दो करोड़ पर्यटक शिमला आते हैं। निजी वाहनों के अलावा लग्जरी बसें, टैक्सी व टैम्पो ट्रेवलर से भी पर्यटक घूमने आते हैं। कई बार वाहन चालक बसों में फेंके कूड़े को सड़क के किनारे ही डाल देते हैं। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
आरटीओ और मोटर वाहन निरीक्षक एमवीआई अब केवल उन्हीं वाहनों को पास करेंगे जिनमें कार बिन्स यानी कूड़ेदान लगे होंगे।
एचआरटीसी बसों में लगाए डस्टबिन
एचआरटीसी ने बसों में कूड़ादान लगाने का कार्य तेज कर दिया है। निगम खुद ही इस कूड़ेदान को तैयार करवा रहा है। लंबी दूरी की बसों में इसे लगा दिया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →