HP CM on Kangra Visit: कांगड़ा प्रवास पर आएंगे CM सुक्खू; होंगे कई Projects के उद्घाटन-शिलान्यास, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/धर्मशाला, 01 मई 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मई माह के पहले सप्ताह कांगड़ा प्रवास पर आ सकते हैं। सीएम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसके अलावा सीएम उन विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे, जहां वह शीतकालीन प्रवास के दौरान नहीं पहुंच पाए थे। प्रशासन व विभिन्न विभागों ने सीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की अपनी घोषणा के तहत धर्मशाला में पर्यटन निगम का मुख्य कार्यालय व वाइल्ड लाइफ का कार्यालय भी शिमला से धर्मशाला लाने के प्लान को धरातल पर उतारने के लिए व्यवस्थाओं को जांचेंगे। इसके लिए कांगड़ा जिला प्रशासन ने भी करीब एक दर्जन से अधिक खाली भवन विभिन्न परियोजनाओं के लिए चिन्हित कर रखे हैं। इससे सीएम प्रवास के दौरान उन भवनों को संबंधित विभागों की आवश्यकताओं के हिसाब से तय किया जा सके।
धर्मशाला में नगर निगम धर्मशाला का कार्यालय चरान स्थित समृद्धि भवन में शिफ्ट होना है। ऐसे में नगर निगम का पुराना भवन खाली होगा, जहां पर किसी विभाग या निगम का मुख्यालय शुरू किया जा सकता है। चीलगाड़ी स्थित हिमुडा का पुराना कार्यालय भी खाली हो जाएगा। इसी तरह एडीवी में बने करीब आधा दर्जन भवन खाली पड़े हैं, जिन्हें अघंजर महादेव सहित अन्य कई भवन हैं।
ट्रेनिंग सेंटरों के नाम पर बनाए गए अनेक भवन भी खाली पड़े हैं। कम संख्या वाले स्कूलों के युक्तिकरण के कारण भी कुछ स्कूल भवन खाली होंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →