Himachal Weather Update: हिमाचल में आज से एक हफ्ता बारिश, चोटियों पर बर्फबारी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बरसेंगी फुहारें, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से गिरेगा तापमान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 01 मई 2025 :
हिमाचल प्रदेश के लोगों को गुरुवार यानी आज गर्मी से निजात मिल सकती है। पिछले कई दिनों से तंदूर की तरह तप रहे हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में भी राहत भरी बारिश की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे यहां अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में लगातार छह दिनों तक बारिश के आसार बताए जा रहे हैं।
इसके साथ ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है। कई भागों में अंधड़ चलने का भी अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में मौसम का रुख बदलने की पूरी आशंका जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार तीन मई के दौरान मध्य पर्वतीय क्षेत्रों और निचले पहाड़ी-मैदानी हिस्सों में बारिश की आशंका है। पांच व छह मई को भी कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
न्यूनतम तापमान
शिमला 15.4, सुंदरनगर 18.1, भुंतर 14.0, कल्पा 7.7, धर्मशाला 14.6, ऊना 19.2, नाहन 16.3, केलांग 4.3, पालमपुर 20.0, सोलन 14.6, मनाली 10.1, कांगड़ा 20.5, मंडी 19.3, बिलासपुर 18.9, हमीरपुर 18.5, चंबा 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
अधिकतम तापमान
ऊना 42, शिमला 24.5, भुंतर 33.3, कल्पा 25.3, कांगड़ा 33.9 व बिलासपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस तक अधिकत्तम तापमान रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →