Himachal Tourism: New Year 2026 : नए साल के जश्न के लिए हिमाचल तैयार; कसौली, चायल और डलहौजी पैक, होटलों में खास इंतजाम
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/सोलन/मनाली, 31 दिसंबर 2025 : नए साल 2026 के स्वागत के लिए हिमाचल के तमाम पर्यटन स्थल तैयार हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और पर्यटन स्थलों पर चल रहे आयोजनों ने नए साल के जश्न को और अधिक आकर्षक बना दिया है। रोजाना हजारों सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। कसौली, चायल और डलहौजी सैलानियों से पैक हो गए हैं।
शिमला और मनाली में भी 85 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। न्यू ईयर ईव पर धर्मशाला और चायल में न्यू ईयर क्वीन चुनी जाएगी। सैलानियों की सुविधा के लिए प्रदेश में ढाबे और रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।
नए साल के स्वागत के लिए मंगलवार को भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला, मनाली, धर्मशाला, चायल और डलहौजी का रुख किया। बीते कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है और अधिकतर होटल, होम-स्टे और गेस्ट हाउस में बुकिंग जोरो पर है। पर्यटन निगम और निजी होटल प्रबंधन की ओर से नए साल की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
होटलों में न्यू ईयर पार्टी, लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और बोनफायर जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। शिमला और मनाली में देर रात तक चहल-पहल रहने की संभावना है। पर्यटन विभाग के अनुसार नए साल के पहले सप्ताह तक सैलानियों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।
प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और आपात सेवाओं को लेकर भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि सैलानी सुरक्षित और यादगार नए साल का आनंद उठा सकें।
न्यू ईयर ईव पर बर्फबारी के पूर्वानुमान से सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। होटलों में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी हो गई हैं। न्यू ईयर पार्टी, लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और बोनफायर जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। - गजेंद्र चंद ठाकुर, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन
शक्तिपीठों पर आधी रात को खुल जाएंगे गर्भ गृहों के कपाट
नववर्ष के अवसर पर शक्तिपीठों और प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कई मंदिरों के कपाट रात 12 बजे खुल जाएंगे, ताकि श्रद्धालु नए साल की शुरुआत दर्शन के साथ कर सकें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →