Himachal News: लाहुल-स्पीति में दस साल में चिट्टे का एक भी केस नहीं, पुलिस की सख्ती और जागरूकता आई काम
जिला के लोगों पर पुलिस की कड़ी निगरानी, बाहर से आने-जाने वालों की चैकिंग
बाबूशाही ब्यूरो, 11 फरवरी 2025
केलांग। लाहुल-स्पीति देश का एक मात्र ऐसा जिला होगा, जो चिट्टे जैसे गंभीर नशे से बच गया है। लाहुल-स्पीति पुलिस ने जिला को नशे से पूरी तरह से बचा रखा है। पुलिस की हर लोगों पर पैनी नजर बनी हुई है।
लाहुल-स्पीति जिला को नशे से बचाना पुलिस का सराहनीय कदम है। लाहुल-स्पीति पुलिस की कानून व्यवस्था देशभर में लाजबाव है। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने में पुलिस अव्वल बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो हर-दूसरे तीसरे दिन चिट्टे/हेरोइन के लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन लाहुल-स्पीति जिला में पिछले दस सालों के पुलिस आंकड़ों पर गौर करे तो एक भी चिट्टे/हेरोइन जैसे सिंथेटिक नशे के मामले नहीं आए हैं।
माइनस डिग्री तापमान में पुलिस कर्मचारी चप्पे-चप्पे पर तैनात
माइनस डिग्री तापमान में भी लाहुल-स्पीति पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखती है। लाहुल-स्पीति पुलिस की जानकारी के अनुसार पिछले दस सालों में यहां पर एक भी चिट्टे का केस दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि पिछले पांच सालों में एनडीपीएस के 22 केस दर्ज हुए हैं। यह चरस के हैं। इन केसों में चरस मात्र 450 ग्राम ही पकड़ी गई है। लाहुल-स्पीति पुलिस की बेहतरीन कानून व्यवस्था से जिला नशे से बच गया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →