"भारत का हमला जायज था": ऋषि सुनक का बड़ा बयान, बोले - आतंकवादियों को सजा मिलनी ही चाहिए
महक अरोड़ा
8 मई 2025 : भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर भारत को दुनिया से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसे सही ठहराते हुए कहा, "किसी भी देश को ये बर्दाश्त नहीं करना चाहिए कि उसकी ज़मीन पर आतंकी हमले हों। भारत का जवाब पूरी तरह जायज है। आतंकवादियों को सजा मिलनी ही चाहिए।"
ऑपरेशन सिंदूर: जैश के ठिकाने तबाह, मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार मारे गए
भारत ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। तीनों सेनाओं ने मिलकर यह जवाबी कार्रवाई की और इसका नाम रखा गया -'ऑपरेशन सिंदूर'। ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम इसीलिए दिया गया, क्योंकि यह उन महिलाओं को समर्पित था, जिनके पतियों की उस हमले में जान गई थी। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार और उसके 4 करीबी सहयोगी मारे गए। भारत ने कुल 24 मिसाइलें दागीं।
15 दिन पहले पहलगाम में हुए हमले का बदला था ये
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का यह बदल था। इसी के 15 दिन बाद भारत ने यह एयर स्ट्राइक की।
भारत ने हमला किया, पाकिस्तान ने LOC पर गोलीबारी शुरू कर दी
भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के करनाह इलाके में गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया। हालांकि, करनाह में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
PM मोदी बोले— ये नया भारत है, जो जवाब देना जानता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बयान दिया, "ये नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। ये तो होना ही था।" उन्होंने तीनों सेनाओं की तारीफ की और कहा कि इस कार्रवाई से देश का सिर ऊंचा हुआ है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →