बड़ी खबर: ऑपरेशन सिंदूर पर आज रक्षा मंत्री की हाई लेवल मीटिंग, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख रहेंगे मौजूद
महक अरोड़ा
9 मई 2025 : देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एक अहम बैठक होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद पैदा हुए हालातों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेनाओं — थल, जल और वायु सेना - के प्रमुख शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में ऑपरेशन की मौजूदा स्थिति, आगे की रणनीति और सुरक्षा तैयारियों पर गहन चर्चा होगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि ऑपरेशन के बाद सीमा पर क्या बदलाव आए हैं और सेना की अगली कार्रवाई किस दिशा में जा सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मन के मंसूबों को करारा जवाब दिया है। अब इसको लेकर सरकार और सेना के शीर्ष अधिकारी एक साथ बैठकर हालात की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →