Updated : 04:30
देश पर युद्ध के बादल, संघ ने की अपील – सेना और प्रशासन का साथ देकर दिखाएं अपनी देशभक्ति, 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया जरूरी कदम
महक अरोड़ा
9 मई 2025 : पहलगाम में हिंदू यात्रियों पर हुए कायराना आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने देशवासियों से बड़ा आह्वान किया है। संघ ने कहा है कि मौजूदा हालात में हर देशवासी का फर्ज है कि वह सेना और प्रशासन का पूरा सहयोग करे और अपनी सच्ची देशभक्ति का परिचय दे।
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, "ऑपरेशन सिंदूर" के जरिए भारत सरकार और सेना ने आतंकवादियों और उनके मददगार नेटवर्क के खिलाफ जो कड़ा एक्शन लिया है, वह सराहनीय है और पूरी तरह जरूरी भी। पहलगाम की घटना ने देश को झकझोर दिया था और ऐसे में यह कार्रवाई हर पीड़ित परिवार और पूरे भारत को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है।
संघ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों, उनके ढांचे और समर्थन प्रणाली के खिलाफ यह सैन्य कार्रवाई भारत की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए अटल और अनिवार्य है। इस संकट की घड़ी में पूरा देश तन-मन-धन से सरकार और सेना के साथ खड़ा है।
बयान में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक इलाकों पर किए जा रहे हमलों की निंदा करते हुए, संघ ने उन परिवारों के प्रति संवेदना जताई है जो इन हमलों का शिकार हुए हैं।
संघ ने देशवासियों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हर जानकारी का पालन करें, अफवाहों से बचें और देश विरोधी ताकतों की किसी भी साजिश को विफल करें। हमें सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखते हुए राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।
संघ का संदेश साफ है – यह वक्त सिर्फ चिंता करने का नहीं, बल्कि साथ खड़े होने का है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →