Updated : 12:19 PM
"अब नहीं सहेंगे आतंक का खेल: संत सीचेवाल ने पाकिस्तान को दी सख़्त चेतावनी"
महक अरोड़ा
10 मई 2025 : राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को उसकी हरकतों से बाज़ आने की सख़्त चेतावनी दी है। फिलीपींस यात्रा से देर रात लौटे संत सीचेवाल ने साफ कहा—“दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है, लेकिन अब भारत चुप नहीं बैठेगा।”
उन्होंने बताया कि हालात इतने गंभीर हैं कि उन्हें अमृतसर की बजाय दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। अमृतसर एयरपोर्ट फिलहाल सुरक्षा कारणों से बंद है। इसके बाद संत सीचेवाल ने वायुसेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत का निर्णायक और स्पष्ट संदेश है—हम अब सिर्फ़ सहने वाले नहीं, जवाब देने वाले राष्ट्र हैं।
उन्होंने कहा, “आतंकवाद अब सिर्फ़ एक देश की नहीं, पूरी दुनिया की चुनौती बन चुका है। लेकिन भारत की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं, और देशवासियों को उन पर गर्व है।”
अफवाहें ना फैलाएं, डर ना बनाएं माहौल
सीचेवाल ने आम जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी घटनाओं और अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग डर फैलाकर राशन जमा करने और घबराहट का माहौल बना रहे हैं, जो गलत है।
उन्होंने कहा, “देश को इस समय मजबूती चाहिए, घबराहट नहीं। अफवाहों से बचें, सरकार और सेना पर भरोसा रखें।” संत सीचेवाल ने देशवासियों से एकजुट रहने और संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भारत जब जागता है, तो आतंक की कोई ताकत टिक नहीं सकती।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →