म्यूज़िक प्रोड्यूसर पिंकी ढालीवाल के घर के बाहर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
महक अरोड़ा
16 मई 2025 : पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री इन दिनों फिर विवादों में है। गायक-संगीतकार पिंकी ढालीवाल के मोहाली स्थित घर के बाहर देर रात अज्ञात युवकों ने छह से सात राउंड हवाई फायरिंग कर दी। घटना के समय ढालीवाल घर पर मौजूद नहीं थे। बाइक सवार हमलावरों ने बारिश और तूफानी मौसम का फायदा उठाते हुए फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मोहाली के एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद कर लिए हैं। फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तूफान और बारिश में अंजाम दी गई वारदात
जानकारी के अनुसार, यह वारदात रात करीब 10 बजे की है। जब तेज़ तूफान के साथ हल्की बारिश हो रही थी, तभी दो युवक पहले पैदल आए, फिर बाइक पर लौटे और पिंकी ढालीवाल के घर के बाहर गोलियां चला दीं। इलाके में रहने वाले लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
वीआईपी इलाका, जहां कई सिलेब्रिटी और राजनेता रहते हैं
यह इलाका शहर का हाई-प्रोफाइल क्षेत्र माना जाता है, जहां कई जाने-माने सिंगर, एक्टर्स और राजनेताओं के घर हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी है।
पुराना विवाद: सुनंदा शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
गौरतलब है कि पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने पिंकी ढालीवाल पर धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मटौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ढालीवाल को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि उन्हें हाईकोर्ट से ज़मानत मिल गई थी।
सुनंदा शर्मा ने इस केस को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान, उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर और महिला आयोग का आभार जताते हुए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था— “करीब दो साल की लड़ाई के बाद अब मुझे सुकून मिला है, मैं अब एक आज़ाद कलाकार हूं।”
क्या कहती है पुलिस?
एसएसपी हरमंदीप सिंह हंस ने कहा, “हमने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जो भी इसमें शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →